भारत में पहला टेस्ट नहीं खेलेगा ऑस्ट्रेलिया का यह खतरनाक गेंदबाज, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगी चोट

ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। ब्रिस्बेन के बाद मेलबर्न में मैच जीतकर वह सीरीज में 2-0 से आगे है। अब सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट सिडनी में चार जनवरी से खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया को दोहरा झटका लगा है। सिडनी टेस्ट में ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन और खतरनाक तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क नहीं खेलेंगे।
ग्रीन के दाहिने हाथ की अंगुली में चोट लगी है। फ्रैंक्टर के कारण उन्हें सर्जरी करानी होगी। ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं को उम्मीद है कि यह 23 वर्षीय खिलाड़ी भारत के खिलाफ नौ फरवरी से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए फिट हो जाएगा। कंगारू टीम भारत दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चार टेस्ट मैच खेलेगी। ग्रीन भारत दौरे पर अंतरराष्ट्रीय मैच समाप्त होने जाने के बाद आईपीएल में खेलेंगे। उन्होंने मुंबई इंडियंस ने इस साल नीलामी में 17.50 करोड़ रुपये में खरीदा था।