Wed. Apr 30th, 2025

हल्दूचौड में सात दिवसीय उतरायणी महोत्सव का शुभारंभ

हल्दूचौड़। कौतिक सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था हल्दूचौड़ की ओर से आयोजित उत्तरायणी कौतिक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ शुरू हो गया। 14 जनवरी तक चलने वाले महोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि खाद्य पूर्ति निरीक्षण रवि सनवाल, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला और पूर्व प्रधान इंदर सिंह बिष्ट ने दीप जलाकर किया। अमर उजाला हल्दूचौड़ कौतिक का मीडिया पार्टनर है।

हल्दूचौड रामलीला मैदान में आयोजित मेले के पहले दिन कबड्डी, खो-खो और स्लो साइकिल रेस प्रतियोगिता हुई। पूर्ति निरीक्षण रवि सनवाल ने हरी झंडी दिखाकर स्लो साइकिल रेस का शुभारंभ किया। स्लो साइकिल रेस बालक वर्ग में आदित्य राज प्रथम, भार्गव भट्ट द्वितीय, जतिन तिवारी तृतीय रहे जबकि बालिका वर्ग में पिंकी प्रथम, शिवानी द्वितीय और काव्या गुणवंत तृतीय रहीं। जूनियर बालक वर्ग खो-खो में दीना कान्वेंट ने ब्लूमिंग एकेडमी को 3-2 और बालिका वर्ग में आशा एंड ग्रुप ने गायत्री क्लब को 3-2 से हराया। सीनियर बालिका वर्ग में हल्दूचौड़ और बालक वर्ग में हल्दूचौड़ ए विजयी रही। मेले में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। इस दौरान मेला कमेटी अध्यक्ष दिनेश पांडे, राजेंद्र अधिकारी, कीर्ति पाठक, देवेश गुणवंत, भोला कफल्टिया, प्रधान सीमा पाठक, पूनम पांडे, कीर्ति दुम्का मौजूद रहे। संचालन पंडित त्रिभुवन उप्रेती, हेम चंद्र ने किया। निर्णायक भारती गरवाल, अंजू आर्या, आकाश कश्यप, दीपक बनकोटी, कैलाश, अजय बचखेती रहे।

मेले में आज
संस्थाध्यक्ष दिनेश पांडे ने बताया कि सोमवार को कौतिक में बच्चों की एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य समेत कई प्रतियोगिताएं होंगी। मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, अतिथि कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा होंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *