Fri. Nov 1st, 2024

पेयजल योजना बनकर तैयार अब ग्रामीणों को पानी का इंतजार

गरमपानी (नैनीताल)। बेतालघाट के कुफल्टा, बारगल समेत अन्य गांवों के ग्रामीणों की पेयजल समस्या हल करने के लिए पेयजल निगम ने 6.98 करोड़ रुपये की योजना का निर्माण किया है। इस योजना से क्षेत्र के 500 से अधिक परिवारों को लाभान्वित किया जाना है। योजना बनने के बावजूद अभी तक ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध नहीं हो पाया है। इससे ग्रामीणों में नाराजगी है। ग्रामीणों का कहना है कि करोड़ों की लागत से निर्मित पेयजल योजना से ग्रामीणों को पानी नहीं मिलने से लोग परेशान हैं।

रामगाढ़ की शिप्रा नदी में बना हैं पेयजल टैंक

बेतालघाट के कुफल्टा-बारगल आदि गांवों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए रामगाढ़ नदी के पास 6.98 करोड़ रुपये से पेयजल टैंक का निर्माण किया गया है। योजना पूरी होने के बाद भी इससे पेयजल आपूर्ति नहीं की गई है। पेयजल आपूर्ति शुरू नहीं किए जाने से क्षेत्र के 500 परिवारों को प्राकृतिक जलस्रोतों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। बारगल के ग्राम प्रधान त्रिभुवन पाठक ने बताया कि गांव में बनाए गए पेयजल टैंक के खाली रहने से कुफल्टा, बारगल, गरजोली, जोग्याड़ी के लोग पेयजल सुविधा से वंचित हैं। जोग्याड़ी की प्रधान शीला देवी ने कहा कि गांववासियों को अभी तक पेयजल योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। प्रधानों ने शीघ्र पेयजल आपूर्ति सुचारु कराने की मांग की है।

ठीक नहीं की गई 2021 में टूटी पेयजल लाइन

जोग्याड़ी की प्रधान शीला देवी ने बताया कि अक्तूबर 2021 में आई आपदा से 12 परिवारों की पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। कई बार शिकायत की गई लेकिन विभाग ने अभी तक पेयजल लाइन की मरम्मत नहीं की है।
कोट
पेयजल योजना बनकर तैयार है। पिछले साल अक्तूबर में आई आपदा में पेयजल लाइन बह गई थी। फिलहाल ठेकेदार की ओर से पाइप लाइन जोड़ने का काम किया जा रहा है। जल्द ही ग्रामीणों को पानी मिलना शुरू हो जाएगा।

– एनके गोयल, अधिशासी अभियंता पेयजल निगम, रामनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *