Sun. Nov 24th, 2024

मौसम ने बदली करवट, 24 जनवरी से अगले तीन दिन वर्षा और बर्फबारी का यलो अलर्ट

देहरादून : उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली। मंगलवार को बादल छाए रहने से ठंड बढ़ गई। मंगलवार को पिथौरागढ़ जिले के मुनस्‍यारी में बर्फबारी हुई।

वहीं मंगलवार से 26 जनवरी तक तीन दिन राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में वर्षा व पहाड़ों में कहीं-कहीं भारी बर्फबारी होने की संभावना है। सोमवार देर शाम से मंगलवार सुबह तक देहरादून समेत कई जनपदों में गहरे बादल छाए रहे। हालांकि देहरादून में बाद में धूप निकल आई।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, प्रदेशभर में मंगलवार से 26 जनवरी तक वर्षा और बर्फबारी को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

इस दौरान कहीं-कहीं गर्जन के साथ ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। ऐसे में वर्षा और बर्फबारी चमोली जनपद के जोशीमठ में आपदा प्रभावितों की परेशानी बढ़ा सकती है।

सोमवार को दिनभर धूप खिली रही, जिस कारण ठंड राहत मिली। प्रदेश में न्यूनतम तापमान मुक्तेश्वर में 1.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं सबसे अधिक तापमान देहरादून में 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

दोपहर बाद बादल छाने से मसूरी, नैनीताल व दून के घने जंगल वाले क्षेत्रों में एकाएक ठंड बढ़ गई। उधर, कुमाऊं मंडल के उच्च हिमालयी क्षेत्र मुनस्यारी के जोहार घाटी व रालम में शाम को हल्के बादल छाए रहे। कुमाऊं मंडल में भी सुबह एवं शाम ठंडी हवाएं परेशान कर रही हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, राज्यभर में मंगलवार से गुरुवार तक तीन दिन पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने का अनुमान है। जिससे उत्तरकाशी, चमोली व पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है।

साथ ही देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार में कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। इसे देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed