Tue. Nov 5th, 2024

नई महायोजना में 41 प्रतिशत होगा आवासीय क्षेत्र

काशीपुर। नई महायोजना में बहुत कुछ बदल जाएगा। महायोजना 2041 में काशीपुर की जनसंख्या 7 लाख 59 हजार 710 हो जाने का अनुमान है। ऐसे में क्षेत्र की 41 प्रतिशत भूमि आवासीय, 1.5 प्रतिशत व्यवसायिक, 24 प्रतिशत ग्रीन बेल्ट, 11 प्रतिशत यातायात, 9 प्रतिशत औद्योगिक, 9 प्रतिशत सामूहिक सुविधाएं और 2.5 प्रतिशत मिश्रित भूमि के लिए आरक्षित की गई है। अब इस आरक्षण पर आपत्ति मांगी गई है।
जनता को पर्याप्त सुविधाएं देने के लिए 2041 काशीपुर महायोजना का ड्राफ्ट तैयार किया गया है। बृहस्पतिवार को ड्राफ्ट का काशीपुर तहसील, नगर निगम और जिला विकास प्राधिकरण कार्यालय में प्रदर्शन किया गया। यहां पहुंचे मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक शशि मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि नियोजित तरीके से विकास करने के लिए नई महायोजना बनाई जा रही है। ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है।

पुरानी महायोजना 1991 में बनी थी, उस दौरान जनसंख्या बहुत कम थी। रिहायशी इलाके की आवश्यकता भी कम थी, जिसके बाद नई महायोजना की जरूरत समझी गई। अब नई महायोजना 2011-2041 बनाई जा रही है। जिसका ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है। आवासीय, व्यवसायिक, पब्लिक और सेमी पब्लिक सहित अन्य प्रयोग के लिए भूमि आरक्षित की गई है। अगर किसी को क्षेत्र के आरक्षित होने पर कोई आपत्ति है तो वह प्रदर्शन के दौरान दे सकता है।

नई महायोजना में हमें देखना होगा कि शहर के लिंक मार्गों की पर्याप्त चौड़ाई दर्शाई गई है या नहीं। जहां तक ग्रीन बेल्ट का सवाल है तो वह जितनी ज्यादा से ज्यादा रखी जाए उतना ही अच्छा है क्योंकि विकास के नाम पर भविष्य में उसको कम ही होना है। नई महायोजना में काशीपुर बस अड्डे की क्या स्थिति है यह भी जनता को देखना चाहिए।- मनीष जौहरी, सीए काशीपुर

औद्योगिक क्षेत्र को अलग बेल्ट बनाकर शहर से कुछ दूरी पर स्थापित किया जाना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा ग्रीन बेल्ट का विकास नई महायोजना में होना चाहिए। नगर निगम काशीपुर के वह क्षेत्र जो आवासीय रूप में विकसित हो चुके हैं उन्हें आर जोन में लाया जाना चाहिए।- नवीन अरोड़ा, सीए काशीपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *