Wed. Dec 25th, 2024

कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, एक की मौत दो घायल

कर्णप्रयाग-नैनीताल हाईवे पर आदिबदरी के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला। इसके बाद घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा था कि एक की रास्ते में मौत हो गई। जबकि अन्य दो को अस्पताल में भर्ती कराया।
आदिबदरी पुलिस के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह करीब 10:30 बजे एक ऑल्टो कार रोहेड़ा से कर्णप्रयाग की तरफ आ रही थी। इसी दौरान कार आदिबदरी से छह किलोमीटर आगे कर्णप्रयाग-नैनीताल हाईवे पर रंडोली बैंड के पास अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना मिलते ही आदिबदरी पुलिस चौकी के कांस्टेबल आनंद शाह व होमगार्ड के प्लाटून कमांडर गिरीश जोशी घटना स्थल पर पहुंचे और लोगों की मदद से घायलों को खाई से निकालकर 108 वाहन से उपजिला अस्पताल कर्णप्रयाग भिजवाया। उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में घायल कृपाल सिंह (56) पुत्र जीत सिंह, ग्राम-रंडोली की रास्ते में मौत हो गई। जबकि जगदीश लाल (60) ग्राम-खेती को गंभीर चोटें आई हैं। वाहन चालक मोहन भंडारी (42) पुत्र बचन सिंह भंडारी, ग्राम-रोहेड़ा की हालत खतरे से बाहर है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *