आईपीएल में गुरु धोनी पर भारी पड़े हैं हार्दिक पांड्या, आंकड़े खुद दे रहे गवाही

आईपीएल 2023 के पहले मैच में गुरु और चेले के बीच लड़ाई होगी। एक तरफ चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी होंगे तो दूसरी तरफ गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या। CSK और GT के बीच 2022 में 2 मैच खेले गए थे। आईपीएल के 16वें सीजन में ये दोनों टीमें उद्घाटन मैच खेलेंगी
गौरतलब हो कि दोनों टीमें आईपीएल में तीसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछले दोनों ही मैच गुजरात टाइटन्स ने जीते हैं। अहमदाबाद 31 मार्च को शाम 7:30 बजे टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है। धोनी के धुरंधर यह मैच जीतकर गत चैंपियन से बेहतर प्रदर्शन करने को देखेंगे। वहीं, गुजरात की निगाहें 3-0 की बढ़त बनाने पर टिकी होंगी।
पिछले दोनों मैच में गुजरात ने चेन्नई को दी है पटखनी
बता दें कि पुणे में IPL 2022 के 29वें मैच में पहली बार GT ने CSK के साथ मुकाबला किया, जहां कप्तान हार्दिक पांड्या उपलब्ध नहीं थे। ऐसे में राशिद खान ने कप्तानी की और टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बल्लेबाजी के लिए उतारा। सीएसके ने 169 रन बनाए। रितुराज गयाकवाड़ ने 73 और अंबाती रायडू ने 46 रन की पारी खेली थी।
आंकड़े बदलने को देखेगी सीएसके
170 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय गुजरात टाइटन्स का 48-4 था। इसके बाद डेविड मिलर और कप्तान राशिद खान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को 1 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। मिलर ने 51 गेंद पर नाबाद 94 रन और राशिद खाने 21 गेंद पर 40 रन बनाए थे। दूसरे मैच में भी सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 133 रन बनाए। रितुराज टीम के लिए एकबार फिर अर्धशतक लगाया। वहीं, GT ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट से जीत हासिल की। रिद्धिमान साहा ने नाबाद 67 रन बनाए थे