खेल अकादमियों के लिए 19 मई तक होंगे ट्रायल:23 साल तक की उम्र तक के खिलाड़ी हो सकेंगे शामिल
जयपुर राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की ओर से प्रदेश में संचालित की जाने वाली खेल अकादमियों के लिए पांच दिवसीय सिलेक्शन कॉम्पिटिशन (ट्रायल) का आयोजन 15 से 19 मई तक सवाई मानसिंह स्टेडियम में किया जाएगा। मुख्य खेल अधिकारी वीरेन्द्र पूनिया ने बताया कि सिलेक्शन कॉम्पिटिशन के दौरान बास्केटबाल, फुटबाल, तीरन्दाजी, हॉकी, कबड्डी, वॉलीबाल, कुश्ती, साईक्लिंग, एथलेटिक्स व हैण्डबाल खेल में बालक व बालिका खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।
जिसमें सिलेक्ट होने वाले खिलाड़ियों का जैसलमेर, जयपुर, कोटा, जोधपुर, उदयपुर, डूंगरपुर, अजमेर, करौली, चुरू, झुंझुंनू, भरतपुर, बीकानेर और श्रीगंगानगर में संचालित खेल अकादमियों में प्रवेश दिया जाएगा।
इस दौरान 15 मई को बास्केटबाल और फुटबाल, 16 मई को तीरन्दाजी, हॉकी और कबड्डी, 17 मई को वॉलीबाल, कुश्ती और साईक्लिंग, 18 और 19 मई को एथलेटिक्स और हैण्डबाल खेल अकादमी के लिए खिलाड़ियों का पंजीकरण होगा। वहीं मेडिकल, बैट्री टैस्ट सहित खेल कौशल और राजस्थान हाई परफोरमेंस स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर की ओर से फाइनल सिलेक्शन किया जाएगा।
जिसमें शामिल होने वाले खिलाड़ियों की उम्र 1.07.2023 तक बालक और बालिका वर्ग न्यूनतम 14 से अधिकतम 18 साल तक होनी चाहिए। वहीं बास्केटबॉल सीनियर वर्ग में न्यूनतम 18 से अधिकतम 20 साल तक होनी चाहिए। जबकि राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की ओर से संचालित खेल अकादमियों में प्रशिक्षणरत खिलाड़ियों के लिए अधिकतम आयु सीमा उनके परिणाम के आधार पर 20 साल, बास्केटबॉल के लिए अधिकतम 23 साल निर्धारित की गई है।
इसके साथ ही खिलाड़ी राजस्थान का मूल निवासी होने के साथ-साथ अविवाहित होना चाहिए। जिसे किसी भी प्रकार की गम्भीर बीमारी से ग्रसित नहीं होना जरुरी है। सिलेक्शन प्रोसेस में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को यात्रा, आवास, भोजन का खर्च खुद के स्तर पर उठाना पड़ेगा।
सीनियर बालक बास्केटबॉल अकादमी,जयपुर में राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों को ही प्रवेश दिया जायेगा। खिलाड़ी को स्कूल गेम्स फैडरेशन ऑफ इंडिया, विश्वविद्यालय जोनल व सीनियर नेशनल का मेडलिस्ट खिलाड़ी होना अनिवार्य रखा गया है।
राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष कृष्णा पूनिया ने बताया कि खेल अकादमियों के लिए अंतिम रूप से सिलेक्ट होने वाले खिलाड़ियों को राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की ओर से आवास, भोजन, शिक्षा एवं सीमित चिकित्सा सुविधा निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके साथ ही उन्हें बेहतर से बेहतर ट्रेनिग के लिए एक्सपर्ट भी बुलाए जायगे।