Sat. Nov 23rd, 2024

सरस विक्रेताओं की समस्याओं पर चर्चा:सीकर-झुंझुनूं सरस डेयरी संघ पलसाना के वितरकाें की बैठक, समस्याओं का जल्द होगा निराकरण

सीकर-झुंझुनूं सरस डेयरी संघ पलसाना के वितरकाें की बैठक गुरुवार काे लुहारू बस स्टैंड के पास हुई । वितरकाें ने डेयरी प्रबंधन के अधिकारियाें के साथ विक्रेताओं की समस्याओं काे लेकर चर्चा की। डेयरी प्रबंधक राजीव जैन ने कहा कि सभी टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई हैं।

सप्लाई वाहनाें काे जीपीएस सिस्टम से जाेड़ा जा चुका है। उन्हाेंने कहा पैकिंग में लीकेज से संबंधित समस्या का भी जल्दी ही समाधान कर दिया जाएगा। डेयरी अध्यक्ष जीताराम मील ने वितरकों को सरस उत्पादों की बिक्री बढ़ाने पर भी जोर दिया। संचालक मंडल के सदस्य परमेश्वर लाल शर्मा ने डेयरी द्वारा आने वाले समय में चलने वाली योजनाओं की जानकारी दी।

मीटिंग में विक्रेता संघ के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष राकेश धींवा, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सैनी, कैलाश शर्मा, दिलीप शेखावत, रामनिवास गोरा, सुनील सैन मावंडा, विनोद सैनी तथा संचालक मंडल के सदस्य अशोक महला, गंगाधर, रामदेव आदि मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *