नगर परिषद बसा रहा संत रतिनाथ नगर, 130 परिवारों का चयन किया
सीकर नगर परिषद सालासर रोड पर संत रतिनाथ नगर बसा रहा है। इस सप्ताह कॉलोनी लांच कर दी जाएगी। कच्ची गवारिया बस्ती के 130 परिवारों काे यहां बसाने के लिए चयनित किया गया है। सभी परिवारों को खाली भूखंड आवंटित किए जाएंगे और मकान निर्माण के लिए प्रधानमंत्री जन आवास योजना के तहत 1.50 लाख रु. प्रति परिवार दिया जाएगा।
नगर परिषद सभापति जीवण खां ने बताया, स्व.रतिनाथ महाराज के नाम से कॉलोनी बसाकर उनको सच्ची शृद्धांजलि देने का फैसला किया है। कॉलोनी में एक सामुदायिक भवन का भी निर्माण किया जाएगा, जहां समय-समय पर सरकारी कैंप लगाकर निवासियों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी।
सड़क, बिजली, पानी जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं होंगी :
नगर परिषद अधिशाषी अभियंता रविन्द्र जैन ने बताया, संत रतिनाथ नगर में लाेगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य करवाए जाएंगे। सभी मूलभूत सुविधाएं जैसे सड़क, बिजली व पानी उपलब्ध करवाई जाएंगी। कॉलोनी मे 30 फीट चौड़ी सड़क बनाकर 5 चौराहे विकसित करेंगे।
साथ ही पार्क भी विकसित करेंगे। कॉलोनी बसने से स्ट्रीट वेंडर्स को रोजगार मिलेगा। कचरा संग्रहण के लिए डोर टू डोर आॅटो टिपर भेजे जाएंगे। कॉलोनी में पानी के लिए सरकारी कनेक्शन दिए जाएंगे। सरकारी स्तर पर दी जाने वाली सभी सुविधाएं कॉलोनी में बसने वाले लोगों को उपलब्ध हो सकेगी।