रुद्रपुर। 45वीं सब जूनियर राष्ट्रीय वॉलीबाल चैंपियनशिप के सेमीफाइनल मुकाबले में दिल्ली से 25-23, 25-23, 25-22 के अंतर से उत्तराखंड की टीम हार गई। कांस्य पदक के लिए उत्तराखंड की टीम का हरियाणा से मुकाबला हुआ। इसमें हरियाणा ने भी 25-23, 25-21, 25-22 के स्कोर से उत्तराखंड को हरा दिया। ऐसे में टीम को चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा।
पश्चिम बंगाल के चंदेर नगौर हुगली में 28 से एक जून तक राष्ट्रीय वॉलीबाल स्पर्धा का आयोजन किया गया। उत्तराखंड टीम ने पूल मैच में बिहार को 3-0, जम्मू एवं कश्मीर को 3-1, महाराष्ट्र को 3-0, आंध्र प्रदेश को 3-0 और और तमिलनाडू को 3-1 के स्कोर से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल में पंजाब की टीम को 3-0 से हराकर उत्तराखंड टीम सेमीफाइनल में पहुंची लेकिन सेमीफाइनल में टीम को दिल्ली के हाथों हार क सामना करना पड़ा। उत्तराखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ. डीके सिंह ने बताया कि प्रदेश की टीम चौथे स्थान पर रही है। उत्तरांचल वॉलीबाल एसोसिएशन के सचिव मृत्युंजय, जिला क्रीड़ा अधिकारी गिरिश कुमार, वॉलीबाल कोच सुरेश बिष्ट आदि ने खिलाड़ियों को बधाई दी।