मंत्री जोशी ने किया चार करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चार करोड़ से अधिक की लागत से हुए विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मंत्री ने क्षेत्र के विकास के लिए भारतवाला में सामुदायिक भवन, गजियावाला में अतिरिक्त कक्ष, उंतरी गांव में मिलन केंद्र निर्माण और चंद्रोटी में मिलन केंद्र की घोषणा भी की।
गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की दूरदृष्टिता के चलते 144 करोड़ की लागत से मसूरी पेयजल योजना का निर्माण कार्य पूर्ण होने वाला है। मसूरी में टनल निर्माण सहित रोपवे जैसे अहम प्रोजेक्टों पर कार्य चल रहा है। उन्होंने सिंचाई विभाग के माध्यम से ग्राम पंचायत भितरली में नहर के नवीनीकरण के निर्माण, जिला योजना में पर्यटन विभाग से ग्राम पंचायत गुनियालगांव में पार्क का निर्माण, मंडी परिषद के माध्यम से पुरुकुलगांव, भारतवाला, सिगली, गंगोल पंड़ितवाड़ी, गल्जवाड़ी एवं बिष्टगांव में संपर्क मार्ग सहित अन्य कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर भी मौजूद रहे।