जागरूकता रैली के साथ हुआ विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का आगाज
गाजियाबाद, 03 जुलाई, 2023। शासन से मिले निर्देशों के क्रम में शनिवार को जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू हो गया। यह अभियान 31 जुलाई तक चलेगा। अभियान का शुभारंभ संजय नगर स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय से जागरूकता रैली निकालकर किया गया। इस अवसर पर राज्यमंत्री (पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांग जन कल्याण) नरेंद्र कश्यप और जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाने से पहले अपने संबोधन में उन्होंने कहा – संचारी रोगों के लिहाज से यह मौसम अति संवेदनशील होता है। इसलिए इस मौसम में शासन की ओर से विशेष अभियान संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाता है। उन्होंने आमजन से अपील की कि अभियान के दौरान बताई जाने वाली बातों का पालन कर संचारी रोगों से बचाव सुनिश्चित करें। इस मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह बतौर विशेष अतिथि मौजूद रहे। रैली में एनडीआएफ, एनसीसी, सिविल डिफेंस के साथ नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। रैली राजनगर, कलेक्ट्रेट, पुराना बस अड्डा, अंबेडकर रोड, चौधरी मोड़ से जीटी रोड होते हुए जिला एमएमजी चिकित्सालय पहुंचकर संपन्न हुई।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. भवतोष शंखधर, कमांडेंट आठवीं बटालियन एनडीआरएफ, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक संयुक्त जिला चिकित्सालय डा. विनोद चंद पांडेय, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. मिथलेश, जिला मलेरिया अधिकारी जीके मिश्रा और विश्व स्वास्थ्य संगठन से डा. अभिषेक कुलश्रेष्ठ के अलावा पैरा मेडिकल स्टाफ, नगर निगम गाजियाबाद के कर्मचारी मुख्य रूप से शामिल रहे।
सीएमओ डा. भवतोष शंखधर ने बताया – संचारी रोग अभियान को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दो अंतर विभागीय समन्वय बैठक पहले ही आयोजित हो चुकी हैं। इस अभियान में डेंगू, मलेरिया, स्वाइन फ्लू और क्षय रोग से बचाव के लिए क्या करें, क्या न करें की जानकारी दी जाएगी। स्कूलों में स्वास्थ्य शिक्षा के लिए विभिन्न आयोजन कराए जाएंगे और साथ स्थानीय निकायों द्वारा साफ-सफाई, जल निकासी का समुचित प्रबंध, झाड़ियों के कटान के साथ – साथ प्रभावित रोगियों को समुचित उपचारात्मक कार्रवाई सुनिश्चित कराई जानी है। इस कार्यक्रम की मॉनिटरिंग के लिए यूनिसेफ, डब्ल्यूएचओ एवं पाथ जैसी संस्थाएं कार्यरत हैं।