Sat. Nov 2nd, 2024

डीएम ने खटीमा में सुनी जनसमस्या

खटीमा/गदरपुर। डीएम उदयराज सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को ब्लॉक सभागार में आयोजित तहसील दिवस में 61 फरियादियों ने शिकायत दर्ज कराई। लोगों ने जल निकासी, नाली, पुलिया, सड़क निर्माण, नाला सफाई आदि समस्याएं उठाईं। डीएम ने जनसमस्याएं सुनकर उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। कई समस्याओं का समाधान किया गया। कई विभागों ने स्टाॅल लगाकर संबंधित योजनाओं के बारे में बताया।

ग्राम मझोला निवासी माया, सीताराम आदि ने आवंटित पट्टे पर लगी रोक हटाने, ग्राम विरिया निवासी सौरभ सिंह ने चरित्र सत्यापन, ग्राम नदन्ना माया जोशी ने नाली निर्माण, पाइप लगाने, सड़क बनाने, सभासद असलम अंसारी, अर्जुन सिंह ने सफाई कराने, अकबर हुसैन ने पाॅलिटेक्निक रोड सुधारने, ग्राम चंदेली निवासी टहल सिंह ने रास्ते से अतिक्रमण हटाने, पवन गिहार और उमरूखुर्द निवासी प्रकाश चंद्र पांडे ने जल निकासी की मांग की।

तहसील दिवस के बाद डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक भी की। इसमें जनसमस्याओं का समाधान कर संबंधित लोगों भी सूचित करने के लिए कहा गया। वहां राज्य किसान आयोग के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह, मंडी समिति अध्यक्ष नंदन सिंह खड़ायत, एसडीएम रविंद्र बिष्ट, पीडी हिमांशु जोशी, डीडीओ तारा ह्यांकी, सहायक निदेशक मत्स्य संजय कुमार छिम्वाल, डीपीओ उदय प्रताप सिंह, तहसीलदार हिमांशु जोशी, बीडीओ असित आनंद आदि थे।

वहीं तहसीलदार नितेश डागर की अध्यक्षता में गदरपुर में आयोजित तहसील दिवस में दर्ज चार शिकायतों में से तीन का निस्तारण किया गया जबकि एक शिकायत को विभागीय अधिकारियों को स्थानांतरित किया गया। रफीनगर निवासी केवल कृष्ण और ग्राम केशव गढ़ निवासी दलवीर ने बंद रास्ता खुलवाने की मांग की। एकम सनातन भारत पार्टी के जिला संयोजक डॉ. आरके महाजन के नेतृत्व में पहुंचे ग्राम पंचायत कुल्हा के ग्राम मजरा भूप सिंह निवासी ग्रामीणों ने निकासी नाली खोलने की मांग की। नायब तहसीलदार देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल विजय कुमार गुप्ता को मौके पर भेजा गया है। वहां मुकेश कुमार, सुरेश सिंह, कन्हाई सिंह, श्यामल सिंह, बाबू सिंह, भक्तों देवी, झमको देवी आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *