Wed. Apr 30th, 2025

पेंचक सिलाट में खिलाड़ियों ने जीते पदक

काशीपुर/बाजपुर। तीसरी जिला स्तरीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में काशीपुर और बाजपुर के खिलाड़ियों ने पदक जीते। रेयान इंटरनेशनल स्कूल के अब्दुल्ला कबीर खान और अब्दुल्ला शान ने स्वर्ण तो मो. अयाज अंसारी ने रजत पदक जीता। वहीं, बाजपुर की राजहंस अकादमी के बच्चों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। कोच मनोज राजहंस ने बताया कि वासु शर्मा, कार्तिक कश्यप, युवराज यादव, हिमाश्री मिश्रा, सहजरूप कौर ने स्वर्ण पदक जीते। आशी कांडपाल, आर्यन कांडपाल, युवराज कश्यप, सहज कौर, हिरण्याक्ष मिश्रा, नितिन कुमार, मुकेश कुमार ने रजत पदक जीता। अंश कंशल, हर्ष श्रीवास्तव, अशनीर सिंह, अगमजोत सिंह व सरल गोयल ने कांस्य पदक हासिल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *