नए पुल के निर्माण तक बैली ब्रिज से आन्नेकी हेतमपुर जाएंगे राहगीर
हरिद्वार। आन्नेकी हेतमपुर में बारिश से क्षतिग्रस्त पुल के पास नए पुल के निर्माण तक वैकल्पिक रूप से बैली ब्रिज बनेगा। जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने प्रशासनिक टीम के साथ शुक्रवार को अस्थायी रास्ता शुरू करने के लिए निरीक्षण किया। उन्होंने कांवड़ मेला क्षेत्र में स्थापित अस्थायी स्वास्थ्य शिविर का भी जायजा लिया। डीएम ने हिल बाईपास मार्ग, मंशादेवी पैदल मार्ग, हर की पैड़ी, विभिन्न घाटों, बीईजी की सुरक्षा वोट से घाटों की सुरक्षा-व्यवस्था भी परखी। पैदल चल रहे श्रद्धालुओं से उनका हालचाल लेते हुए जिलाधिकारी ने उनसे समस्याएं भी पूछीं। उन्होंने कहा कि हिल बाईपास को जो नुकसान पहुंचा है, उसे वन विभाग से सामंजस्य स्थापित करते हुए जल्दी ही ठीक कराया जाएगा। शिवमय हुई पूरी हर की पैड़ी, पंतदीप, चमगादड़ टापू आदि क्षेत्रों में पहुंच जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, उपाध्यक्ष हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण अंशुल सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) बीर सिंह बुदियाल, संयुक्त मजिस्ट्रेट भगवानपुर आशीष मिश्रा, एसडीएम पूरण सिंह राणा, एमएनए दयानन्द सरस्वती आदि मौजूद रहे।