देवनाई-चौखुटिया सड़क के तीन किमी हिस्से में होगा डामरीकरण
बागेश्वर। शासन ने देवनाई-चौखुटिया मार्ग के तीन किमी हिस्से में डामरीकरण के लिए दो करोड़, तेईस लाख, तीस हजार रुपये स्वीकृत कर दिए हैं।
बीते सात अगस्त को उत्तराखंड शासन के संयुक्त सचिव श्याम सिंह के हस्ताक्षरों से जारी शासनादेश में देवनाई-चौखुटिया मार्ग के किमी एक से किमी तीन तक डामरीकरण के लिए वित्तीय स्वीकृति देने की जानकारी दी गई है। संयुक्त सचिव ने डामरीकरण के कार्य को वित्तीय स्वीकृति मिलने की जानकारी लोनिवि के प्रमुख अभियंता को देते हुए नियमों का पालन करते हुए डामरीकरण का कार्य करने के लिए कहा है।
भाजपा नेता दिवंगत मंत्री चंदन राम दास के पुत्र गौरव दास ने देवनाई-चौखुटिया सड़क पर डामरीकरण के लिए बजट मंजूर करने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है। कहा कि मुख्यमंत्री उनके पिता के सपनों को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। उन्होंने विकास के काम आगे बढ़ाने में सहयोग देने के लिए प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा, भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण का आभार जताया है