एंजेल पुनेड़ा बनी अंडर-19 मिक्स डबल स्टेट चैंपियन
पिथौरागढ़। बागेश्वर में दो से छह अगस्त तक आयोजित अंडर 19 और ओपन राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप के मिक्स युगल में एंजेल पुनेड़ा राज्य विजेता बनी हैं। उनकी इस उपलब्धि पर जिले में खुशी की लहर है। बैडमिंटन कोच भूपेश बिष्ट ने बताया कि एंजेल अंडर- 15 मिश्रित युगल में भारत की नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। उन्होंने इसी वर्ष कई राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिताओं का खिताब भी जीता है। इससे पूर्व हरियाणा, लखनऊ, हैदराबाद, उड़ीसा में आयोजित राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में एंजेल ने डबल्स, मिश्रित युगल में राष्ट्रीय पदक प्राप्त किए हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष वह अंडर 15, 17, 19 आयु वर्ग में होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी। इससे पूर्व पिछले माह हल्द्वानी में आयोजित अंंडर-17 युगल और मिश्रित युगल का खिताब एंजेल जीत चुकी है।
एंजेल स्पोर्ट्स स्टेडियम पिथौरागढ़ में बैडमिंटन कोच भूपेश बिष्ट, दीपांक वर्मा की देखरेख में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। एंजेल एशियन एकेडमी की कक्षा नौ की छात्रा हैं। उनकी माता सीमा और पिता शेखर शिक्षक हैं। उनकी इस उपलब्धि पर जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रताप सिंह बिष्ट, बैडमिंटन एसोसिएशन अध्यक्ष जीएस बुदियाल, सचिव स्वामी वीरेंद्रानंद महाराज, शंकर खर्कवाल, टीम मैनेजर अनिल कुमार समेत कई खेल प्रेमियों ने खुशी जताई है