चिकित्सा के क्षेत्र में पैरामेडिकल कर्मियों की अहम भूमिका
कण्वघाटी। कोटद्वार के श्री गुरु राम राय पैरामेडिकल कॉलेज में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस ओरिएंटेशन कार्यक्रम में कॉलेज के विजन और मिशन के बारे में बताते हुए श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल, देहरादून द्वारा किए जा रहे कार्यों की विडियो प्रेजेंटेशन दिखाई गई। कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में पैरामेडिकल कर्मियों की अहम भूमिका है।
कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि डॉ. हिमांशु थपलियाल एवं विशिष्ठ अतिथि धीरेंद्र रतूड़ी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना, योग आसनों और रंगारंग सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि ने कहा कि डाॅक्टर पैरामेडिकल कर्मियों के बिना अधूरा है।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती ऋतु उनियाल ने किया। इस अवसर पर डॉ. शिवी शर्मा, प्राचार्य डॉ. गिरीश उनियाल, प्रणवराज बमराड़ा, हिमांशु द्विवेदी, रतन, दिगंबर सिंह मौजूद रहे।