Tue. May 20th, 2025

एनएच के संवेदनशील स्थानों पर हों पुख्ता बंदोबस्त: पांडेय

चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के सभी संवेदनशील स्थानों पर डोजर, पोकलेन सहित सभी जरूरी उपकरण तैनात रखें। शुक्रवार को नवागत डीएम नवनीत पांडेय ने अमोड़ी, स्वांला सहित एनएच के संवेदनशील स्थानों का मुआयना किया। उन्होंने मलबा गिरने पर तत्काल निस्तारण करने के साथ सुरक्षा बचाव के सभी पुख्ता उपाय करने की एनएच खंड के अधिकारियों को निर्देश दिए। सड़क बंद रहने की दशा पर मैदान की ओर जाने वाले वाहनों को चंपावत कोतवाली और पहाड़ की ओर आने वाले वाहनों को टनकपुर ककरालीगेट पर रोकने की हिदायत दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *