स्काउट गाइड को सिखाए गांठ बंधन के गुर
अल्मोड़ा। जीआईसी लोधिया में आयोजित तीन दिनी स्काउट गाडड शिविर के दूसरे दिन स्काउट गाइड को गांठ बंधन के गुर बताए गए। प्रतिभागियों को स्काउटिंग का इतिहास, प्रतिज्ञा, स्काउट नियम, सिद्धांत, दिशा ज्ञान, पाक कला आदि की जानकारी दी गई। शिविर संयोजक शंकर लाल टम्टा ने स्काउट गाइड के नियम बताए। इस मौके पर प्रशिक्षक आरएस खड़ायत, आरसी फुलोरिया, ऊषा पाल, सुनीता मेर, एमपी आर्या, भुवन लटवाल आदि मौजूद रहे।