Sun. Nov 17th, 2024

बुल्लावाला में 22 बीघा भूमि पर बनेगा मुक्त विवि का परिसर

डोईवाला में उत्तराखंड मुक्त विवि के परिसर निर्माण की कवायद तेज हो गई है। विवि प्रशासन ने निर्माण कार्य के लिए 13 करोड़ रुपये का प्रस्ताव प्रधानमंत्री उच्च्तर शिक्षा अभियान को भेज दिया है। विवि प्रशासन का कहना है कि प्रस्ताव स्वीकृत होते ही निर्माण कार्य की प्रकिया शुरू कर दी जाएगी।
उत्तराखंड मुक्त विवि क्षेत्र में पहला परिसर बनाने जा रहा है। डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के बुल्लावाला में 22 बीघा भूमि चिह्नित की गई थी। जुलाई माह में तहसील प्रशासन और विवि प्रशासन ने भूमि हस्तांतरण की प्रकिया पूरी कर ली थी। इस भूमि पर विवि प्रशासन की ओर से चहारदीवारी का निर्माण भी कराया गया है। अब यहां परिसर निर्माण के लिए विवि प्रशासन ने 13 करोड़ रुपये का प्रस्ताव प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान को भेजा है। विवि की योजना के तहत यहां आदर्श अध्ययन केंद्र, प्रशासनिक भवन और गेस्ट हाउस का निर्माण किया जाना है। परिसर बनने से गढ़वाल क्षेत्र के युवाओं को लाभ मिलेगा और हल्द्वानी नहीं जाना पड़ेगा। डोईवाला के बुल्लावाला क्षेत्र में परिसर निर्माण होने पर यहां छात्र अध्ययन करने के साथ ही अपनी समस्याओं का निस्तारण भी करा पाएंगे

क्षेत्रीय सहायक निदेशक गोविंद रावत ने बताया कि छात्रों की सुविधा और उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए विवि प्रशासन ने दो क्षेत्रीय सहायक निदेशकों को देहरादून संबद्ध किया है। क्षेत्रीय सहायक निदेशक अनिल कंडारी और वह स्वयं देहरादून में बैठेंगे।

– परिसर निर्माण के लिए 13 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है। प्रस्ताव स्वीकृत होते ही अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। यहां आदर्श अध्ययन केंद्र के साथ ही प्रशासनिक भवन और गेस्ट हाउस भी बनना है। – गोविंद सिंह रावत, सहायक क्षेत्रीय निदेशक, उत्तराखंड मुक्त विवि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *