Tue. Nov 19th, 2024

एसएचजी को बनाएंगे हुनरमंद: प्रो. पंत

चंपावत। यूकॉस्ट (उत्तराखंड विज्ञान और तकनीकी परिषद) के महानिदेशक प्रोफेसर दुर्गेश पंत ने कहा कि महिला एसएचजी (स्वयं सहायता समूह) को स्वरोजगार के लिए हुनरमंद बनाया जाएगा। बृहस्पतिवार को यहां दो दिवसीय प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी कार्यक्रम में उद्यमियों से मुलाकात कर उन्होंने कहा कि आदर्श जिले के रूप में स्थापित करने की दिशा में कार्य किया जाएगा। अग्नि टीम, पीएसए, भारत सरकार, जिला प्रशासन चंपावत, चैतन्य मौन पालन और कृषि सेवा समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में डीएम नवनीत पांडे ने स्वयं सहायता समूह को लेमनग्रास की पौध बांटी। विभिन्न संस्थाओं, स्वयं सहायता समूहों ने जैविक उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई। कार्यक्रम में यूकॉस्ट के वैज्ञानिक डॉ. पीयूष जोशी, सानिद पाटिल, देवेंद्र सिंह, संदीप मनराल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *