सरमथुरा-धौलपुर नेरोगेज टू ब्रॉडगेज कन्वर्जन से धौलपुर स्टेशन का बदलेगा लुक, 9 प्लेटफार्म का होगा स्टेशन
धौलपुर सरमथुरा-धौलपुर नेरोगेज टू ब्रॉडगेज कन्वर्जन के लिए होने वाले काम का नक्शा उत्तर मध्य रेलवे आगरा डिवीजन ने तैयार कर लिया है, इसमें नेरोगेज से ब्रॉडगेज लाइन आमान परिवर्तन से धौलपुर स्टेशन पर बहुत बदलाव होंगे, जो बिल्डिंगें और क्वार्टर हैं वे सब आगामी दिनों में टूटकर वहां नेरोगेज लाइन से ब्रॉडगेज लाइन डाली जाएगी, इससे भविष्य में धौलपुर रेलवे स्टेशन पर कुल 9 प्लेटफॉर्म होंगे,
जिसमें नेरोगेज से ब्रॉडगेज लाइन से तीन नए प्लेटफार्म बनेंगे तो वहीं तीसरी लाइन प्रोजेक्ट के तहत दो प्लेटफार्म तैयार किए गए हैं, जिसमें एक प्लेटफॅार्म नया बनाया गया है तो एक पुराने प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाई गई है। नेरोगेज से ब्रॉडग्रेज लाइन का काम सरमथुरा से धौलपुर तक चल रहा है इसमें नेरोगेज लाइन की पटरियां उखाड़कर उसी जगह पर ब्रॉडगेज लाइन बिछेगी, जिसका काम जारी है। अब जारी नक्शा में ये सामने आया है कि धौलपुर स्टेशन पर इस प्रोजेक्ट से क्या असर होगा, इसमें धौलपुर स्टेशन की अधिकांश बिल्डिंगें टूटेंगी ये सभी ऑफिस लोको सैक्शन में नई बिल्डिंग बनने के बाद शिफ्ट होंगे। बता दें कि नेरोगेज से ब्रॉडगेज लाइन बिछाने के लिए सर्वे 2022-23 में कंपलीट हो चुका है।
अब युद्ध स्तर पर लाइन बिछाई जानी है, जिसकी रेलवे की ओर से डेडलाइन दो साल है, यानि 2026 जनवरी तक ये काम पूरा हो जाएगा। वहीं धौलपुर स्टेशन पर नेरोगेज टू ब्रॉडगेज कन्वर्जन के तहत होने वाले काम 6 महीने में पूरे हो जाएंगे। नेरोगेज से ब्रॉडग्रेज कन्वर्जन में धौलपुर स्टेशन पर असर, अधिकांश बिल्डिंग टूटकर बनेंगी तीसरी रेल लाइन के सामने बने आठ रेलवे के क्वार्टर सहित हाल बना नया आरपीएफ का ऑफिस, रेलवे का रेस्ट हाउस, यूनियन ऑफिस, आरडब्ल्यू ऑफिस, सीएनडब्ल्यू ऑफिस, इलेक्ट्रिक ऑफिस टूटकर नई बुकिंग विंडो के पास रोड की ओर लोको सैक्शन में इनके नए ऑफिस बनना प्रस्तावित है। इसी तरह नया बना एफओबी भी इस काम के चलते टूटेगा। इसके अलावा जहां इंजन रखे जाते हैं, वो सैक्शन टूटेगा, पुरानी टिकट बुकिंग विंडो की बिल्डिंग टूटेगी।
अभी वर्तमान में नेरोगेज से ब्रॉडगेज काम में रास्ते में आ रहे अवरोध और पेड़ों को काटने का काम चल रहा है। इसी प्रोजेक्ट के तहत सरमथुरा से गंगापुर दौसा तक काम पूरा सरमथुरा-धौलपुर नेरोगेज लाइन से ब्रॉडगेज का काम प्रारंभ है। वहीं सरमथुरा से गंगापुर दौसा की ओर का काम कंपलीट हो चुका है। अब दौसा से करौली तक ये लाइन का काम जयपुर रेलवे की ओर से वर्तमान में जारी है। इस लाइन से डलने से यात्री सीधे गंगापुर, करौली, दौसा होते हुए धौलपुर से जयपुर के लिए कनेक्ट हो जाएगा। यानि की सरमथुरा से धौलपुर तक नेरोगेज से ब्रॉडगेज का काम उत्तर मध्य रेलवे आगरा डिवीजन देख रहा है। सरमथुरा से ऊपर जयपुर रेलवे मंडल काम को पूरा करने में जुटा है। बता दें कि धौलपुर सरमथुरा गेज कन्वर्जन नेरोगेज टू ब्रॉडगेज वर्क की लंबाई 69.10 किमी और गेज 1676 एमएम है।