छात्र-छात्राओं को किया पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक
एमसी मेहता एन्वायरनमेट फाउंडेशन ऋषिकेश की ओर से मीढावाला थानो स्थित ईको आश्रम में बॉयोडायवर्सिटी अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में फाउंडेशन के संस्थापक पद्मश्री एमसी मेहता ने कहा कि जैव विविधता का संरक्षण वर्तमान समय में महत्वपूर्ण है। इसके लिए जनता को जागरूक करना होगा। कार्यक्रम संयोजक व शिक्षक डॉ. शंभू प्रसाद नौटियाल ने जैव विविधता की बारीकियों को समझाया और प्रकृति में जीवों व वनस्पतियों के महत्व पर प्रकाश डाला। यूसर्क के वैज्ञानिक डाॅ.भवतोष शर्मा ने जैव विविधता संरक्षण व प्राकृतिक जल स्रोत प्रबंधन की जानकारी दी।
कार्यक्रम में पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें श्रीगुरु राम राय इंटर काॅलेज भोगपुर, राजकीय इंटर कॉलेज थानो, श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटी ऋषिकेश, देवभूमि इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलाॅजी के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। फाउंडेशन की ओर से सभी 60 प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर शिक्षक नारायण सिंह राणा, संजय नौटियाल, मंजीत सिंह मनवाल, नीरज शर्मा आदि मौजूद रहे।