राज्य स्थापना दिवस : गोरलचौड़ में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
चंपावत। जिला मुख्यालय में राज्य स्थापना दिवस की 23वीं वर्षगांठ धूमधाम तरीके से मनाई गई। जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय ने गोरलचौड़ मैदान में फीता काटकर कार्यक्रमों और विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। उन्होंने विकास प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टॅाल का निरीक्षण किया। विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। इस दौरान उत्तराखंड बोर्ड में मेरिट में आने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया गया। वहां ब्लॉक प्रमुख रेखा देवी, विनीता देवी, सुमनलता, सीएम कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, बहादुर सिंह, डीएम नवनीत पांडे, एसपी देवेंद्र पींचा, सीडीओ आरएस रावत, एसडीएम सौरभ असवाल, तहसीलदार ज्योति धपवाल, सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल आदि मौजूद रहे।