जिला अस्पताल में शुरू हुआ बच्चों का इलाज
चंपावत। चंपावत जिला अस्पताल में छह दिन बाद फिर बच्चों का इलाज शुरू हो गया है। बाल रोग में विशेषज्ञता रखने वाले सहायक मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. चंद्रशेखर भट्ट ने सोमवार को इलाज शुरू कर दिया है। पहले दिन 51 बच्चों का परीक्षण किया गया। चंपावत जिला अस्पताल में अनुबंधित बाल रोग विशेषज्ञ की सेवावधि पूरा होने के चलते पांच दिसंबर से बाल रोग कक्ष में ताला लटक गया था। बच्चों का इलाज नहीं होने से लोगों को दिक्कत हो रही थी। इस स्थिति से निपटने के लिए अब खुद एसीएमओ आगे आए हैं। सोमवार से डॉ. भट्ट ने एसीएमओ के मूल काम के अलावा अस्पताल के वक्त में बच्चों का इलाज शुरू किया। चंपावत में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को बच्चों को इलाज की सुविधा मिलेगी। शेष दो दिन वे मंगलवार और बृहस्पतिवार को लोहाघाट उप जिला अस्पताल में सेवाएं देंगे। सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल का कहना है कि नई तैनाती नहीं होने तक एसीएमओ इलाज करेंगे।