Sun. Nov 24th, 2024

बारिश की वजह से पहला टी20 रद्द होने से गावस्कर नाराज, कहा- CSA मैदान को कवर करने में ईडन से सीख ले

महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बारिश के कारण पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला एक भी गेंद फेंके बिना रद्द होने के बाद क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) को सलाह दी है कि वे ईडन गार्डन से सीख लें। गावस्कर ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट बोर्ड को बारिश के दौरान ईडन की तरह पूरे मैदान को ढकना चाहिए जिससे कि नुकसान कम से कम हो। गावस्कर ने कहा, ‘बोर्ड को पूरा मैदान ढकने की जरूरत है। कोई बहाना नहीं बनाया जाए। सभी (क्रिकेट बोर्ड को) को काफी पैसा मिल रहा है। कोई गलती नहीं करें।’ उन्होंने कहा, ‘सभी क्रिकेट बोर्ड को काफी पैसा मिल रहा है। अगर वे कहते हैं कि ऐसा नहीं है तो वे झूठ बोल रहे हैं।’ गावस्कर ने कहा, ‘उनके पास शायद बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) जितना पैसा नहीं हो। कोई समस्या नहीं। लेकिन प्रत्येक बोर्ड के पास इतना पैसा है कि पूरे मैदान को ढकने के लिए कवर खरीद सके।’

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज से पहले सुनील गावस्कर से भारत की संभावित ओपनिंग जोड़ी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने दिलचस्प टिप्पणी की। उन्होंने कहा, ‘इस सीरीज के लिए शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ ओपनिंग करें। यशस्वी जायसवाल भी टीम में हैं। उन्होंने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। अगर टीम बाएं हाथ और दाएं हाथ का संयोजन चाहती है तो शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग उतरें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed