पदक विजेता छात्रों का किया सम्मान
बनबसा (चंपावत)। बागेश्वर में 18-19 दिसंबर को संपन्न अंतरमहाविद्यालयी एथलेटिक प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर लौटे बनबसा महाविद्यालय के छात्रों का स्कूल प्रबंधन और छात्र-छात्राओं ने स्वागत किया। बता दें इन प्रतियोगिताओं में बनबसा के छात्र मो. शरीफ ने भाला फेंक में प्रथम और चक्का फेंक में तृतीय स्थान प्राप्त किया। सोहेल मंसूरी ने 110 मीटर हर्डल दौड़ और सुंदर सिंह बिष्ट ने 20 किमी. वॉक में स्वर्ण पदक जीता। अमित रैंसवाल को ऊंची कूद में पहला और 110 मीटर हर्डल रेस में तीसरा स्थान मिला। पवन सिंह रैंसवाल 21 किमी. हॉफ मैराथन में दूसरे स्थान पर रहे। उपलब्धि पर प्राचार्या डॉ. आभा शर्मा, क्रीड़ा प्रभारी डॉ. भूप नारायण दीक्षित, सहायक क्रीड़ा प्रभारी डॉ. शशि प्रकाश सिंह, डाॅ. हेम कुमार गहतोड़ी, डॉ. सुधीर मलिक, अनिल सिंह राणा, त्रिलोक कांडपाल, विनोद चंद, अमर सिंह, नरसोनू ने छात्रों को सम्मानित किया।