एथलेटिक्स में ऊधमसिंह नगर और चंपावत बने चैंपियन
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में खेले जा रहे राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के दूसरे दिन एथलेटिक्स व अन्य खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एथलेटिक्स अंडर-19 बालक वर्ग में शानदार प्रदर्शन कर ऊधमसिंह नगर और अंडर-17 में चंपावत जिले की टीम चैंपियन बनी। बुधवार को हुई बालक वर्ग की 200 मीटर दौड़ में रोहन सिंह ने पहला, रमन ने दूसरा और भुपेंद्र ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं, बालक वर्ग की ऊंची कूद में प्रज्जवल सिंह पहले, दीपक जोशी दूसरे और देवराज तीसरे स्थान पर रहे। गोला फेंक में साहिब सलमानी ने पहला, विशाल सिंह दूसरे और करन तीसरे स्थान प्राप्त किया। बालक अंडर-19 वर्ग की पांच हजार मीटर दौड़ में अभिषेक कुमार पहले, सौरभ रावत दूसरे और गणेश रावत तीसरे स्थान पर रहे। लंबी कूद में चेतन सिंह पहले, चिराग दूसरे और आवेद अली तीसरे स्थान पर रहे। जबकि आठ हजार मीटर दौड़ में हिमांशु ने बाजी मारी। अक्षय डाबरे दूसरे और आयुष डिमरी तीसरे स्थान पर रहे। 1500 मीटर दौड़ में अभिषक कुमार ने पहला, सौरभ रावत ने दूसरा और ललित सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।