Sun. Apr 27th, 2025

युवाओं को किया जॉब क्रिएट करने को प्रेरित

शहीद दुर्गामल्ल पीजी काॅलेज में आयोजित दो दिवसीय स्टार्टअप बूट कैंप में प्रतिभागियों को जॉब क्रिएट करने वाला बनने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से विशेषज्ञों ने विभिन्न जानकारियां मुहैया कराई।

बृहस्पतिवार को डोईवाला काॅलेज में देवभूमि उद्यमिता योजना के केंद्र का शुभारंभ हुआ। इस दौरान दो दिवसीय देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत स्टार्टअप कैंप माड्यूल आयोजित किया गया। जिसमें सिपेट, आईटीआई और महाविद्यालय के 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।

भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के विशेषज्ञों के अलावा लखनऊ के मुकुल ने प्रतिभागियों को कई जानकारियां मुहैया कराई। प्राचार्य डॉ. डीसी नैनवाल ने कहा कि काॅलेज में उद्यमिता केंद्र खुलने से विद्यार्थियों के रचनात्मक विचारों को नया आकार मिलेगा। उन्होंने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि केंद्र के साथ जुड़कर अध्ययन करे। इस अवसर पर प्रो. संतोष वर्मा, डॉ. एनडी शुक्ला, डॉ. संगीता, डॉ. किरण जोशी, डॉ. राखी पंचोला आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *