दूसरे टेस्ट से पहले भारत के लिए अच्छी खबर, नंबर 1 ऑलराउंडर हुआ फिट; जमकर किया अभ्यास

दक्षिण अफ्रीका के हाथों पहले टेस्ट मैच में मिली करारी हार के बाद भारतीय खेमे में तेज गेंदबाजी को लेकर चिंता की लकीरें उभरने लगी हैं। पहले टेस्ट मैच खेल रहे प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर की गेंदबाजी ने तेज गेंदबाजी के विकल्पों की कलई खोल दी है। इसका नतीजा यह निकला है कि मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में तीन से सात जनवरी को केपटाउन में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए आवेश खान को टीम में शामिल कर लिया गया है। रविंद्र जडेजा ने भी अभ्यास शुरू कर दिया है। उम्मीद की जा रही है कि जडेजा और आवेश को दूसरे टेस्ट मैच की अंतिम एकादश में मौका मिल सकता है।
11वां टेस्ट खेलने वाले शार्दुल और पहला टेस्ट खेल रहे प्रसिद्ध ने सेंचुरियन टेस्ट में मिलकर 39 ओवर में 194 रन देकर दो विकेट लिए। इन दोनों की गेंदबाजी के चलते दक्षिण अफ्रीका को बड़ा स्कोर बनाने का मौका मिल गया। एक समय वह था जब भारत के पास जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, इशांत शर्मा जैसे तेज गेंदबाज थे। इनके रूप में तेज गेंदबाजी में विकल्प मौजूद थे। इशांत और उमेश अभी योजनाओं का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन शमी की गैरमौजूदगी में प्रसिद्ध और शार्दुल बिल्कुल प्रभाव नहीं छोड़ पाए। यहां तक सिराज भी नहीं चले। सिर्फ 13 प्रथम श्रेणी मैच खेलने वाले प्रसिद्ध टेस्ट मैच के अनुसार गेंदबाजी करते नहीं दिखे। एल्गर, बेडिंघम और जेंसेन के आगे इन दोनों की गेंदबाजी देखकर शमी की जबरदस्त रूप से कमी महसूस हुई।