काशीपुर क्षेत्र की स्वच्छता के लिए 1429.89 लाख रुपये स्वीकृत
काशीपुर। काशीपुर कलस्टर की ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना के लिए वित्त मंत्री डाॅ. प्रेमचंद अग्रवाल ने 1429.89 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं। इससे काशीपुर क्षेत्र में प्रतिदिन निकलने वाले कूड़े के निस्तारण के लिए नया प्लांट लगाया जाएगा। इससे क्षेत्र को स्वच्छ बनाने में काफी मदद मिलेगी। नगर आयुक्त विवेक राय ने बताया कि काशीपुर कलस्टर जिसमें काशीपुर, जसपुर और महुआडाबरा आदि की ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना आती हैं। इसके लिए 1429.89 लाख रुपये का अनुमोदन किया गया है। बताया कि इसमें चतुर्थ राज्य वित्त आयोग से 571.95 लाख, स्वच्छ भारत मिशन से 500.46 लाख और काशीपुर कलस्टर से 357.47 लाख रुपये स्वयं वहन करने की व्यवस्था है। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन का तात्पर्य है कि वातावरण एवं जन स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाले बिना ठोस कचरे के उपचार, निस्तारण, पुनः प्रयोग, पुनः चक्रण व ऊर्जा में परिवर्तन करने की प्रक्रिया से है। उन्होंने बताया कि हमारे आसपास के समस्त कचरे का उचित निस्तारण किया जाए तो हम पर्यावरण को आसानी से स्वच्छ रख सकते हैं। बताया कि कचरा प्रबंधन की पुर्नचक्रण प्रक्रिया से नए उत्पादों के लिए कच्चा माल प्राप्त होता है। इससे पहले शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की ओर से एकत्र कूड़े का निस्तारण करने के लिए करीब तीन करोड़ चालीस लाख रुपये की योजना मंजूर की गई थी। अब नयी योजना को अनुमोदित किए जाने से काशीपुर क्षेत्र को और ज्यादा साफ सुथरा बनाने में मदद मिलेगी।