आदर्श आचार संहिता को लेकर जानकारी दी गई
लोकसभा सामान्य निर्वाचन की घोषणा के बाद जनपद में प्रभावी आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का अनुपालन कराया जाएगा। इसे लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। जिलाधिकारी सोनिका ने बताया कि राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को आदर्श-आचार संहिता प्रभावी होने के बाद प्रचार-प्रसार सामग्री, प्रचार स्थल एवं स्टार प्रचारकों के संबंध में सूचना एवं अनुमति भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप प्राप्त करना आवश्यक होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने ऋषिपर्णा सभागार से वर्चुअल माध्यम से एआरओ के साथ बैठक कर आदर्श-आचार संहिता के दौरान किए जाने वाले कार्यों, तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को परखा। उन्होंने निर्देश दिए कि एआरओ सी-विजिल एप को मॉनिटर करें।