Sat. Nov 23rd, 2024

श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर थिरिमाने का कार एक्सीडेंट हुआ खिलाड़ी सुरक्षित, एक साल पहले संन्यास लिया था

श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर लाहिरू थिरिमाने का कार एक्सीडेंट हो गया है। वे गुरुवार को अपनी फैमली के साथ मंदिर जा रहे थे, तभी उनकी कार दुर्घटना का शिकार हो गई। 34 साल के थिरिमाने को कोलंबो से 205 किलोमीटर दूर अनुराधापुरा के एक अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

टॉप ऑर्डर बल्लेबाज थिरिमाने लीजेंड्स क्रिकेट में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स की ओर से खेल रहे हैं। उनकी फ्रेंचाइजी ने आधिकारिक बयान में कहा- ‘लाहिरू थिरिमाने और उनका परिवार मंदिर जाते समय एक छोटी कार दुर्घटना का शिकार हो गया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुरुआती जांच के बाद हम पुष्टि कर सकते हैं कि वे सभी सुरक्षित और स्वस्थ हैं। चिंता की कोई बात नहीं है।’

थिरिमाने साल 2014 में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली श्रीलंकाई टीम का हिस्सा थे। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ सेमीफाइनल में 44 रनों की अहम पारी खेली थी। उन्होंने पिछले साल 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। उन्हें भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंकाई टीम में नहीं चुना गया था।

बड़ी गाड़ी से टकराई थिरिमानी की कार, बुरी तरह क्षतिग्रस्त
पुलिस के अनुसार- ‘थिरिमाने जिस कार से यात्रा कर रहे थे उसकी दूसरी दिशा से आ रही एक बड़ी गाड़ी से टक्कर हो गई। यह दुर्घटना सुबह सात बजकर 45 मिनट पर हुई।’ दोनों वाहनों की भिड़ंत इतनी तेज थी कि क्रिकेटर की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

श्रीलंका को एशियन गेम्स का गोल्ड जिता चुके हैं थिरिमाने
थिरिमाने श्रीलंका को 2014 के एशियन गेम्स में श्रीलंका को गोल्ड मेडल जिता चुके हैं। उन्होंने श्रीलंका की तरफ से 44 टेस्ट, 127 वनडे और 26 टी-20 इंटरनेशनल खेले हैं। उन्होंने श्रीलंका की तरफ से आखिरी मैच 2022 में खेला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *