इस विदेशी दिग्गज बल्लेबाज को पसंद है विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी करना, दिग्गज के लिए कही यह बात
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली मौजूदा समय में दुनिया के दिग्गज बल्लेबादजों में शामिल हैं और उनके साथ खेलना हर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी का सपना है। कोहली ने अपने करियर में काफी ऊंचाईयां हासिल की हैं और अपनी टीम को काफी मैच जिताए हैं। कोहली की बल्लेबाजी के भारत के अलावा दुनियाभर के क्रिकेटर दिवाने हैं और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर फाफ डुप्लेसिस भी इससे अछूते नहीं हैं। डुप्लेसिस कोहली की तारीफ करते नहीं थकते हैं। कोहली और डुप्लेसिस एक साथ आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए खेलते हैं। कोहली ने जब आरसीबी की कप्तानी छोड़ी तो उनकी जगह डुप्लेसिस को ही टीम की कमान सौंपी गई। डुप्लेसिस का कहना है कि कोहली उन पसंदीदा खिलाड़ियों में शामिल हैं जिनके साथ उन्हें बल्लेबाजी करना पसंद है। डुप्लेसिस ने कहा, बल्लेबाजी ऐसी चीज है जिससे हम दोनों एक साथ क्लिक करते हैं। कोहली के साथ बल्लेबाजी करना शानदार है। वह मुझमें काफा ऊर्जा भर देते हैं और कई बार ऐसा लगता है कि मैं उनके अनुसार ही बल्लेबाजी कर रहा हूं। मैं आशा करता हूं कि यह ऊर्जा बरकरार रहेगी क्योंकि कोहली ऐसे बल्लेबाज हैं जो इस शैली को बरकरार रखते हैं। हम दोनों काफी प्रतिस्पर्धी हैं और उम्मीद करता हूं कि हम दोनों शानदार कैच भी पकड़ेंगे आरसीबी के कप्तान ने कोहली के साथ जुड़ी अन्य बातों पर भी अपनी राय रखी। डुप्लेसिस ने बताया कि स्पोर्ट्स के अलावा यह दोनों खिलाड़ी फिटनेस, फैशन, खाना, घड़ी के मामले में भी एक दूसरे से कनेक्ट रहते हैं। उन्होंने कहा, हम दोनों जिम में एक साथ काफी समय बिताते हैं। हम दोनों को खाना काफी पसंद है और एक दूसरे के फैशन को भी पसंद करते हैं। हम दोनों एक दूसरे को अपने कपड़ों की फोटो भेजते हैं कि हम क्या पहना है।
विराट कोहली और डुप्लेसिस ने एक साथ बल्लेबाजी करते हुए काफी सफलताएं हासिल की है। आईपीएल 2023 में इनकी जोड़ी सुपरहिट साबित हुई थी। डुप्लेसिस और कोहली ने पिछले आईपीएल सीजन में क्रमशः 730 और 639 रन बनाए थे। इन दोनों बल्लेबाजों पर एक बार फिर आरसीबी की जिम्मेदारी रहेगी जो इस टूर्नामेंट का अपना पहला खिताब जीतने की कोशिश में है। कोहली की लीडरशिप और बल्लेबाजी कौशल टीम के काफी काम आती है और उनके होने से आरसीबी मजबूत नजर आती है। आरसीबी 17वें सीजन की शुरुआत गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ 22 मार्च को होने वाले मैच से करेगी।