शिक्षा भवन में स्थापित सोलर प्लांट की तकनीकी खराबी दूर
चंपावत। शिक्षा भवन में उरेडा की ओर से 31 बैटरी लगा हुआ स्थापित सोलर प्लांट दो माह से खराब था। इस दौरान विभाग की ओर से बार-बार उरेडा को सोलर प्लांट की मरम्म्त के लिए अवगत कराया गया। अब तकनीकी खराबी को ठीक कर लिया गया है। शिक्षा भवन में स्थापित सोलर प्लांट में दिसंबर में तकनीकी खराबी आने से कार्य नहीं कर रहा था। इसे अमर उजाला में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। 23 मार्च को उरेडा की ओर से स्थापित सोलर इंवर्टर सिस्टम का कार्य तकनीशियन राजकुमार पांचाल को भेजकर ठीक कर लिया गया है। यह अब सुचारू कार्य कर रहा है। शिक्षा विभाग के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी लोचन कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शिक्षा विभाग में उरेडा की ओर से स्थापित सोलर पैनल में खराबी आ गई थी, जिसे तकनीशियन भेजकर ठीक करा लिया गया है।