Mon. Apr 28th, 2025

रणबीर- आलिया, एनटीआर और करण जौहर एक साथ डिनर के लिए पहुंचे, ऋतिक गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ नजर आए

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर इन दिनों फिल्म ‘वॉर 2’की शूटिंग के लिए मुंबई आए हुए हैं। रविवार की शाम वे मुंबई बांद्रा के वेरोनिकाज रेस्टोरेंट में डिनर पर पहुंचे। जहां करण जौहर,रणबीर कपूर,आलिया भट्ट और ऋतिक रोशन भी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ नजर आए। एनटीआर इस दौरान पत्नी लक्ष्मी के साथ पहुंचे थे।

रणबीर कपूर इस दौरान क्लीन शेव लुक में दिखाई दिए। वह पत्नी आलिया भट्ट का हाथ थामे दिखाई दिए। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट परफेक्ट कपल की तरह दिखाई दिए। रणबीर ऑल ब्लैक लुक और आलिया सफेद रंग की फ्लोरल वन शोल्डर ऑफ गाउन में दिखाई दीं।

जूनियर एनटीआर भी ऑल ब्लैक लुक में बेहद हैंडसम लग रहे थे। उनकी पत्नी ऑफ शोल्डर टॉप और स्कर्ट में नजर आईं। करण जौहर भी ब्लैक आउटफिट में दिखाई दिए। तो वहीं, ऋतिक रोशन गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ कैजुअल लुक में नजर आए।

वॉर 2 हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म है। यह फिल्म साल 2019 में रिलीज फिल्म वॉर का सीक्वल हैं। यह फिल्म वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है। इस फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर पहली बार ऋतिक रोशन के साथ नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *