वनाग्नि संवेदनशील क्षेत्रों में अधिक से अधिक गश्त के निर्देश
वनाग्नि की घटनाओं पर रोकथाम के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में कर्मचारियों को अधिक से अधिक गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं। ये निर्देश राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. साकेत बडोला की ओर जारी किए गए हैं। इसके साथ ही विभागीय अधिकारियों को वनाग्नि पर काबू पाने के लिए क्षेत्र में तैनात रहने को कहा गया है। प्रदेश में वनाग्नि की बढ़ती घटनाओं को दखते हुए राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. साकेत बडोला गोहरी रेंज के वनाग्नि संवेदनशील क्षेत्रों में भ्रमण के लिए पहुंचे। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को कहा कि वनाग्नि घटनाओं की रोकथाम के लिए सावधानी पूर्वक अलर्ट और क्षेत्र में तैनात रहें। जंगल की आग पर नियंत्रण पाने के दौरान तैनात स्टाफ की सुरक्षा का भी पूर्ण ध्यान रखना होगा। कहा कि संसाधनों की किसी भी प्रकार की कमी या समस्या से तुरंत अवगत कराएं। इस दौरान उन्होंने सहायक वन संरक्षक सरिता भट्ट व गोहरी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी राजेश जोशी को अधीनस्थ कर्मचारियों को जिम्मेदारी बांटने सहित प्रत्येक दिन वनाग्नि रोकथाम के लिए की गई कार्रवाई की फोटोग्राफी रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। कहा कि कोई भी असामाजिक तत्व वन क्षेत्र में आग लगाने पर पकड़ा जाए तो तत्काल उसके विरुद्ध न्यायसंगत कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने अधिकारियों को स्थानीय राजस्व विभाग, पुलिस, अग्निशमन सहित अन्य संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने के निर्देश दिए।