सीकर में 2 दिन गर्मी सताएगी:10 मई से राहत मिलने के आसार, 13 से दोबारा ड्राई मौसम का अनुमान
सीकर में तेज गर्मी का असर बना हुआ है। आज सुबह भी सीकर में मौसम पूरी तरह साफ रहा। सुबह 9 बजे के बाद से ही धूप में तेजी है। फिलहाल सीकर में आज और कल तेज गर्मी का असर रहेगा। 10 तारीख के बाद दो-तीन दिन थोड़ी राहत मिल सकती है।
सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री रिकार्ड किया गया है। जबकि इससे पहले बुधवार को न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री और अधिकतम तापमान 43 डिग्री रिकार्ड किया गया था।
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार फिलहाल आज और कल भी सीकर में ऐसा ही मौसम रहने वाला है। आज रात से प्रदेश के मौसम में एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने वाला है। इसके असर से दो-तीन दिन बादलों की आवाजाही के बीच प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने का अनुमान है। 13 मई से मौसम दोबारा ड्राई होगा।