Mon. Apr 28th, 2025

लालकुआं जंक्शन में कंप्यूटरीकृत पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम लागू

लालकुआं। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को उपभोक्ताओं सुविधा उपलब्ध कराने हेतु एक बेहतर कदम उठाया है। जिसके तहत पार्सल यातायात को ट्रैक करने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने कंप्यूटरीकृत पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम की शुरुआत की है। इस सिस्टम के माध्यम से उपभोक्ता बुक लगेज (पार्सल) को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं। पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से उपभोक्ताओं को लगेज बुक करने के बाद ट्रेन में उसे चढ़ाने से लेकर गंतव्य स्थान तक पहुंचने की सारी जानकारी मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होगी। इस सिस्टम में कंप्यूटर की मदद से लगेज का वजन लेने के बाद 10 अंकों का एक प्रोग्रेसिव रिफरेंस रिकाॅर्ड (पीआरआर) संख्या जेनरेट होती है। जिसमें लगेज का वजन, बुकिंग स्टेशन, गंतव्य स्टेशन, सामग्री का विवरण, बुकिंग की तिथि, समय एवं गाड़ी संख्या इत्यादि अंकित होती है। पीआरआर संख्या की मदद से लगेज को आसानी से ट्रैक कर सकते है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे, पंकज कुमार ने बताया कि यह प्रणाली पूर्वोत्तर रेलवे के कुछ स्टेशनों समेत उत्तराखंड के सिर्फ लालकुआं जंक्शन में लागू किया गया है। काठगोदाम, रुद्रपुर सिटी, काशीपुर और रामनगर स्टेशन में भी इस सिस्टम की शुरुआत की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *