Tue. Apr 29th, 2025

ऐसी योजनाएं बनाएं जिससे आम जन को मिले लाभ : सीडीओ

पिथौरागढ़। मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला योजना की तैयारी के संबंध में विभागीय अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में जिले के लिए कुल 7178.60 लाख की धनराशि प्रस्तावित की गई है। सीडीओ ने जिला योजना के अंतर्गत निर्मित योजनाओं के रखरखाव के लिए धनराशि का प्रावधान करते समय मितव्ययिता को ध्यान में रखने की बात कही। उन्होंने स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए उद्यान, मत्स्य पालन, पशुपालन आदि विभागों और आजीविका से संबंधित कार्यों के प्रस्तावों को सम्मिलित करने को कहा जिससे केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से अभिसरण और कलस्टर एप्रोच को बढ़ावा दिया जा सके। बताया कि रोजगार के ऐसे अवसरों का सृजन करने की जरूरत है जिससे भूमिहीन, छोटे किसानों, ग्रामीण उद्यमियों और आम जन को लाभ मिल सके। उन्होंने योजनाओं के गहन परीक्षण के बाद समीक्षा कर अनावश्यक योजनाओं को हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने सफल अभिनव परियोजनाओं के अंतर्गत वेलनेस सेंटर का विकास, आयुष विकास, कौशल कार्यक्रम, रोजगार परक योजनाओं को प्राथमिकता देने की बात कही। बैठक में जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी निरंजन प्रसाद, सहायक अर्थ संख्या अधिकारी गणेश चंद्र, डीईओ माध्यमिक हवलदार प्रसाद आदि अधिकारी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *