मोहान में पर्यटन गेट बनकर तैयार, अब शुरू होने का इंतजार
रामनगर (नैनीताल)। अल्मोड़ा वन प्रभाग के मोहान रेंज में पर्यटन गेट बनकर तैयार हो गया है। यह पर्यटन गेट मानसून सीजन के बाद शुरू होने की उम्मीद है। इस पर्यटन जोन में करीब 17 किमी का ट्रैक बनाया गया है जिसमें पर्यटक जंगल सफारी करेंगे। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा।अल्मोड़ा वन प्रभाग ने जंगल सफारी के लिए मोहान क्षेत्र में पर्यटन जोन तैयार किया है, जिसका कार्य अंतिम दौर में है। आईएमपीसीएल मोहान फैक्टरी के पास से नए पर्यटन जोन का गेट बनाया गया है। मोहान रेंजर गंगा सरन ने बताया कि जंगल के अंदर 17 किमी का ट्रैक कोसी नदी के किनारे से गुजरेगा। इस पर्यटन जोन में भी सैलानी जंगल सफारी कर वन्यजीवों को देख सकेंगे। मोहान से कुमेरिया तक पर्यटक अपने वाहनों में घूमकर यहां की जैव विविधता को निहारते हैं। उन्होंने बताया कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के आसपास के क्षेत्र में जंगल सफारी की अपार संभावनाएं हैं। दूसरी ओर, अल्मोड़ा वन प्रभाग के डीएफओ दीपक सिंह ने बताया कि पहले पर्यटन गेट को 10 जून से शुरू करना था, लेकिन 15 जून से मानसून सीजन शुरू हो रहा है। पांच दिन पर्यटन गेट चलकर बंद हो जाएगा। ऐसे में अब मानसून सीजन के बाद ही पर्यटन गेट को शुरू करने की कवायद चल रही है। मानसून में मोहान क्षेत्र में अत्यधिक नदी-नाले उफान पर आते है। संवाद