हथिनीकुंड तक लगातार भेजा जा रहा यमुना का पानी’, हिमाचल ने हरियाणा सरकार को पत्र लिख दी जानकारी
शिमला। दिल्ली को 137 क्यूसेक पानी छोड़ने के सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को देखते हुए हिमाचल सरकार ने पड़ोसी हरियाणा सरकार को अवगत करवाया कि हिमाचल की ओर से नियमित तौर पर पानी दिया जा रहा है। लिखे पत्र में जानकारी दी है कि प्रदेश की ओर से हरियाणा को बिना किसी व्यवधान के पानी दे रहे हैं। इसके अतिरिक्त प्रदेश सरकार ने यमुना नदी में जल स्तर की स्थिति का आकलन करने के लिए ग्राउंड रिपोर्ट मांगी है। इन दिनों यमुना नदी में कितना पानी उपलब्ध है। सचिवालय में ये भी रिपोर्ट तैयार की जा रही है कि दिल्ली को प्रदेश की ओर से वर्ष 2019 से नियमित तौर पर पानी दिया जा रहा है। ये पानी हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से होते हुए वजीराबाद बैराज से दिल्ली में पहुंचता है। इस संबंध में दिल्ली से बकाया भुगतान का मामला भी उठाया जाएगा। सरकार को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में 10 जून को अनुपालन शपथपत्र दाखिल करना है। शपथ पत्र में सरकार पक्ष रखेगी कि हिमाचल पानी दे रहा है मगर वो कहां जा रहा है, यह हरियाणा सरकार को देखना है। हिमाचल में यमुना नदी सिरमौर जिले के पांवटा साहिब के पास से गुजरती है जो हरियाणा की सीमा के साथ लगता है।