Sun. Apr 27th, 2025

ओडिशा में आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए पहुंची उत्तराखंड की टीम…

आज से 30 जून 2024 तक जेएनयू इनडोर स्टेडियम, कटक, ओडिशा में अयोजित हो रही इंडिया ताइक्वांडो द्वारा 3rd जूनियर बॉयज गर्ल्स और 3rd सीनियर पोमसाई नेशनल चैंपियनशिप 2024 में प्रतिभाग करने के लिए उत्तराखंड ताइक्वांडो की टीम पहुंच गई है, टीम के साथ पुरुष मुख्य कोच भरत सिंह, सहायक कोच शत्रुघ्न और महिला कोच लतिका भंडारी, टीम मैनेजर मो. आरिफ. भी गए हैं, | प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने हेतु उत्तराखंड ताइक्वांडो के अध्यक्ष महेंद्र सिंह, सचिव रविशंकर सिंह, कोषाध्यक्ष रेनू रावत, उपाध्यक्ष आनंद सिंह बोरा, मॉडर्न पेंटाथलॉन के अध्यक्ष पंकज भल्ला, साई ताइक्वांडो कोच नीरज कुमार, हॉकी कोच मोहित सिंह आदि ने टीम को अच्छे प्रदर्शन हेतु शुभकमनाये दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *