ग्रामीण अंचल के लाल ने दुबई में पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीते चार गोल्ड
फतेहाबाद/आगरा: ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम बुढाना के एक युवक ने दुबई में भारत का परचम लहराया तथा पावरलिफ्टिंग की इंटरनेशनल चैंपियनशिप में विभिन्न वर्गों में चार स्वर्ण पदक जीते। उनकी उपलब्धि से स्थानीय लोगों में हर्ष की लहर है
हाल ही में दुबई में हुई इंटरनेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में आगरा ग्रामीण के ग्राम बुढाना निवासी विक्रांत यादव ने सभी भार वर्ग की स्पर्धा में चार गोल्ड मेडल जीते तथा स्ट्रांग मैन का टाइटल भी जीता। इस दौरान मंगलवार को उनके गांव पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया।