Fri. Nov 22nd, 2024

ई-बाइक शोरूम में मारपीट, VIDEO छह महीने से सर्विस सेंटर पर पड़े ई-स्कूटर को लेकर हुआ था विवाद

ग्वालियर में ई स्कूटर के शोरूम के कर्मचारियों और कस्टमर के बीच जमकर मारपीट हुई है। मारपीट का कारण सर्विस सेंटर पर 6 महीने से पड़े एक स्कूटर को लेकर विवाद हुआ था। सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे की शिकायत लेकर थाने पहुंचे और दोनों ने वहां समझौता कर लिया।

शहर के मुरार थाना क्षेत्र के माल रोड स्थित ई स्कूटर का शोरूम बना हुआ है। जहां गुरुवार शाम को एक युवक शोरूम के सर्विस सेंटर पर 6 महीने से पड़े अपने स्कूटर को उठाने के लिए पहुंचा था। सर्विस सेंटर के कर्मचारियों के द्वारा उसका स्कूटर ठीक नहीं किया गया था। जिसे लेकर युवक ने कर्मचारियों को गाली गलोज करना शुरू कर दिया। शोरूम कर्मचारियों ने विरोध किया तो दोनों के बीच जमकर विवाद हो गया और कुछ देर बाद ही विवाद मारपीट में तब्दील हो गया। एक दूसरे की लोगों ने जमकर लात घुसों से मारपीट की है। वहां मौजूद किसी एक शख्स ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। दोनों ही पक्ष शिकायत लेकर थाने पहुंचे और एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाया। जहां पुलिस के द्वारा दोनों ही पक्षों को समझाया गया तो दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे से माफी मांगते हुए समझौता कर लिया और बिना FIR किया वापस लौट गए।
पुलिस का कहना
इस मामले में सीएसपी अशोक सिंह जादौन का कहना है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर के शोरूम के कर्मचारियों और कस्टमर के बीच मारपीट हुई थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था। दोनों पक्ष थाना भी पहुंचे, लेकिन बाद में आपसी समझौता कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *