आगरा में लॉ परीक्षा की जाए स्थगित कैलाश मेले के कारण होगा रूट डायवर्जन; 5 अगस्त को है परीक्षा
आगरा में कैलाश मेले के कारण 5 अगस्त को होने वाली लॉ की परीक्षा को स्थगित करने की मांग डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की कुलपति से की गई है। आगरा कॉलेज नोडल केंद्र विधि संकाय में अनेक स्ववितपोषित विधि महाविद्यालय की परीक्षा हो रही है । जिसमें बाहर से छात्र आकर परीक्षा दे रहे हैं ।
आगरा कॉलेज विधि संकाय के शिक्षक और पूर्व औटा कार्यकारिणी सदस्य गौरव कौशिक का कहना है कि 5 अगस्त को कैलाश मेले के कारण रूट डायवर्जन किया जाता है। 5 अगस्त को सुबह 11 से एलएलबी प्रथम वर्ष का लीगल लैंग्वेज का पेपर एवं दोपहर 3 बजे से ट्रस्ट इक्विटी फिडूशीएरी रिलेशनशिप का पेपर होना है।
कैलाश मेले के कारण शहर में डायवर्जन होने के कारण से बाहर आगरा से बाहर के छात्र-छात्राओं को कॉलेज में परीक्षा में समय से पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा । लॉ फैकल्टी के शिक्षकों का कहना है कि परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ा दिया जाएगा।
वैसे भी कैलाश मेले पर स्थानीय अवकाश निर्धारित है। मांग करने वाले शिक्षकों में प्रोफेसर उमेश कुमार, प्रोफेसर रीता निगम, प्रोफेसर संजीव शर्मा, प्रोफेसर रिजु, प्रोफेसर अमरनाथ, डॉ फिरोज अंसारी, डा. शिववीर सिंह यादव, डॉ कृष्ण वीर यादव आदि शामिल हैं।
नहीं हो रही सुनवाई
डॉ. कौशिक का कहना है कि कई बार परीक्षा नियंत्रक से फोन पर बात कर परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने की मांग की गई है। लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है। सैंकड़ों बच्चे परीक्षा देने आते हैं। रूट डायवर्जन के कारण समय से नहीं पहुंच पाएंगे। कई छात्र शहर से बाहर के भी हैं। एक बार फिर से परीक्षा नियंत्रक और कुलपति को ज्ञापन दिया गया है।