Sun. Apr 27th, 2025

मतंगेश्वर सेवा समिति दद्दा जी इंटरनेशनल कल्चर सेंटर के सदस्यों ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से की मुलाकात

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी से पंडित सुधीर शर्मा के नेतृत्व में मतंगेश्वर सेवा समिति खजुराहो, दादाजी इंटरनेशनल कल्चर सेंटर, परिवर्तन एनजीओ, होटल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने एयरपोर्ट पर चंडीगढ़ जाने से पहले मुलाकात कर अर्हम ध्यान योग एवं आयुर्वेदिक कार्यशाला का विदेश  यात्राओं का विस्तृत विवरण तथा विदेशों में किये गये कार्यों के वीडियो दिखाएं 18 जून से चातुर्मास कार्यशाला का विवरण दिया जिसमें बागेश्वर धाम के विदेश में रहने वाले शिष्यों ने बड़ी संख्या में भाग लिया एवं सहयोग प्रदान किया प्रतिष्ठित एनआरआई गौतम डायमंड ग्रुप के पंडित विनोद गौतम एंट वर्प के मंगल दीन रजक, फ्रांस के इंजीनियर सुरेंद्र गुप्ता, मुख़्तारिया खान एवं इटली की क्यारा, डोलमा योगिनी को भी अपना आशीर्वाद दिया 2 अक्टूबर को हुई ब्रह्मलीन संतों श्री मतंग ऋषि, सन्यासी बाबा, प्रेम गिरी जी महाराज , पदम सिंह जी महाराज, नारायण महाराज, पूजनीय दद्दा जी,  आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज, आचार्य श्री विराग सागर जी महाराज, भगवान रजनीश (ओशो), की महाआरती का विवरण सुनकर समिति के सदस्यों को साधुवाद दिया एवं समिति के सदस्यों के द्वारा किये गये कार्यों को खूब सराहा एवं प्रशंशा की उन्होंने हमेशा सहयोग के लिए आश्वासन दिया तथा पंडित श्री शास्त्री जी ने कहा ऐसे कार्यक्रमों से खजुराहो की आध्यात्मिक ऊर्जा की जागृति निरंतर संचालित रहेगी, प्रतिनिधि मण्डल में कपिल सोनी, राकेश रजौरिया, विजय रजक, स्वामी संदीप सोनी, वीरेंद्र सीगोत, दिनेश द्विवेदी राजू राजा शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *