Sat. Apr 26th, 2025

गौतम अडानी पर लगे आरोपों को अडानी समूह ने किया खारिज, कहा – ‘जब तक दोष साबित नहीं हो जाता, आरोप अभी केवल आरोप हैं ‘

गौतम अडानी पर अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट और एसईसी ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। दरअसल अर्टानी ऑफिस द्वारा गौतम अडानी पर आरोप लगाया गया है कि गौतम अडानी ने अरबो रुपए की हेरा फेरी की है। वहीं अब इस मामले में अडानी ग्रुप की प्रतिक्रिया सामने आई है। दरअसल अडानी ग्रुप का कहना है कि गौतम अडानी पर लगाए गए सभी आरोप गलत है। अडानी ग्रुप का कहना है कि रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के लगाए गए आरोप पूरी तरह से निराधार है।

इन गंभीर आरोपों को सिरे से नकारते हुए समूह के प्रवक्ता ने एक बयान जारी किया है। दरअसल इसमें उन्होंने इन आरोपों को निराधार बताया है और गौतम अडानी पर लगाए गए धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी के आरोपों का खंडन किया है। इसके साथ ही ग्रुप ने जानकारी दी है कि वह उपलब्ध सभी कानून विकल्पों का इस मामले में इस्तेमाल करेगी

 

 

जानिए अडानी ग्रुप ने क्या कहा?

दरअसल गौतम अडानी पर लगाए गए गंभीर आरोपों को लेकर समूह के प्रवक्ता ने कहा कि ‘गौतम अडानी पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं।’ इस दौरान अडानी समूह के प्रवक्ता ने जस्टिस डिपार्टमेंट का एक बयान का हवाला दिया और कहा कि जस्टिस डिपार्टमेंट के अनुसार “अभियोग में लगाए गए आरोप अभी केवल आरोप है और जब तक दोष साबित नहीं हो जाता तब तक प्रतिवादियों को निर्दोष माना जाता है।” बता दें कि गौतम अडानी पर यह आरोप अमेरिकी न्याय विभाग एसईसी (डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस) और अमेरिका सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन द्वारा लगाए गए हैं।

स्टॉक एक्सचेंज ने समूह से मांगा जवाब

दरअसल गौतम अडानी पर लगाए गए इन आरोपों के बाद शेयर बाजार में भी काफी उथल-पुथल देखने को मिली थी। वहीं अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट और सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन की ओर से लगाए गए आरोपों के बाद स्टॉक एक्सचेंज द्वारा भी इसकी सफाई अडानी ग्रुप से मांगी गई थी। हालांकि अब अडानी ग्रुप ने रेगुलेटरी फाइलिंग के तहत स्टॉक एक्सचेंज के पास अपना जवाब दाखिल किया है। गौतम अडानी पर न्यूयॉर्क की अदालत में सुनवाई के दौरान आरोप लगा था कि उन्होंने 265 मिलियन डॉलर यानी लगभग 2250 करोड रुपए की धोखाधड़ी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed